गौरव@माउंटआबू: विद्यार्थी को स्कूल से मिली ११००० की राशि, सम्मानित विद्यार्थी मूल गुजराती

अटल समाचार डॉट कॉम, अनिल ऐरन, आबू से
माउंट आबू की सेंट जोसेफ माध्यमिक विद्यालय ने अहमदाबाद के विद्यार्थी जय नीलभाई एम बाडूकर को सम्मानित किया है। दसवीं में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 91.33 प्रतिशत प्राप्त करने पर आज 11 हजार रुपए के अवार्ड से विद्यालय की प्रबंध निदेशक खुर्शीद कांटेक्ट ने सम्मानित किया। अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की अपील भी की। 1974 तक भारतीय पुलिस सेवा का नेशनल पुलिस अकादमी का प्रशिक्षण केंद्र रहा माउंट आबू की सेंट जोसेफ स्कूल ने अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने की दृष्टि से विद्यालय में 91% से अधिक अंक पाने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था जिसमें विद्यालय में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था l
शिक्षकों की उपस्थिति में मूल अहमदाबाद का ओर इस विद्यालय में पढ़ रहा विद्यार्थी जय नीलभाई एम को 11 हजार के नगद अवार्ड से विद्यालय की प्रबंध निदेशक खुर्शीद कॉन्टैक्टर द्वारा सम्मानित किया गया था।इस अवसर पर विद्यालय के चंद्रवीर सिंह केजाद कॉन्टैक्टर शहजाद कॉन्टैक्टर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर खुर्शीद कॉन्टैक्टर ने कहा कि माउंट आबू सदियों पुराना शिक्षा का केंद्र रहा है। आज भी पूरे देश से यहां बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं और इस प्रकार से बच्चों को प्रेरित करना अन्य बच्चों में प्रेरणा पैदा करता है। विद्यालय का इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में हर साल की तरह 100% परिणाम रहा यह गौरव की बात है।