माउंट आबू: फांसी के फंदे से झूल कर युवक और युवती ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

यहां मच गांवसे एक युवक और एक युवती दोनों 2 दिनों से लापता थे. लड़के लड़के और लड़की दोनों के परिजन अपने बेटे और बेटी को ढूंढने में लगे हुए थे. काफी परेशानी के बाद में भी इन दोनों का पता नहीं लग पाया था. की माउंट आबू की नक्की झील पर वेयर इस बात
 
माउंट आबू: फांसी के फंदे से झूल कर युवक और युवती ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

यहां मच गांवसे एक युवक और एक युवती दोनों 2 दिनों से लापता थे. लड़के लड़के और लड़की दोनों के परिजन अपने बेटे और बेटी को ढूंढने में लगे हुए थे. काफी परेशानी के बाद में भी इन दोनों का पता नहीं लग पाया था. की माउंट आबू की नक्की झील पर वेयर इस बात पर जाने वाले रास्ते पर इन दोनों के सब एक पेड़ से लटके हुए मिले बताया जाता है. कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.माउंट आबू: फांसी के फंदे से झूल कर युवक और युवती ने की अपनी जीवन लीला समाप्तलड़का नौकरी करता था, तो लड़की अध्ययनरत थी पुलिस के दोनों लटके रहने की किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस दल नक्की लेक केवल इस वक्त पहुंचा जहां दोनों के शव बरामद किए शव को उतार कर पुलिसने दोनों के शव स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाएं और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा पुलिस इस प्रेम प्रसंग के कारणों और उनके इस प्रकार की पहल करने के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.