આ સમાચાર ને શેર કરવા અહી ક્લિક કરો.

यहां मच गांवसे एक युवक और एक युवती दोनों 2 दिनों से लापता थे. लड़के लड़के और लड़की दोनों के परिजन अपने बेटे और बेटी को ढूंढने में लगे हुए थे. काफी परेशानी के बाद में भी इन दोनों का पता नहीं लग पाया था. की माउंट आबू की नक्की झील पर वेयर इस बात पर जाने वाले रास्ते पर इन दोनों के सब एक पेड़ से लटके हुए मिले बताया जाता है. कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.लड़का नौकरी करता था, तो लड़की अध्ययनरत थी पुलिस के दोनों लटके रहने की किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस दल नक्की लेक केवल इस वक्त पहुंचा जहां दोनों के शव बरामद किए शव को उतार कर पुलिसने दोनों के शव स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाएं और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा पुलिस इस प्रेम प्रसंग के कारणों और उनके इस प्रकार की पहल करने के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.

30 Sep 2020, 5:40 AM (GMT)

COVID-19 Global Stats

33,844,343 Total Cases
1,012,661 Death Cases
25,148,403 Recovered Cases

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

*

code